Cricket
Top 10 Batsman in IPL 2021
यहां पर हम Top 10 Batsman in IPL 2021 जो IPL में खेल रहे हैं उनके बारे में बात करेंगे और आपको बताएंगे कि कौन से Batsman IPL में अच्छा कर रहे हैं।
Top 10 Batsman in IPL
यहाँ पर मेने आपको Top 10 Batsman in IPL 2021 के बारे में बताया है जो मुझे सबसे अच्छे लगते है और जिनको खेलता देख मुझे सामने वाली team को भी support करने का मन करता है।
आप भी किसी batsman को इस लिस्ट में रखना चाहते है तो हमें comment करके बताये।
SANJU SAMSON
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल से खेलते हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान है वर्ष 2021 में उनके बल्ले से काफी अच्छे रन निकले हैं और वे IPL 2021 के टॉप स्कोरर रहे हैं अब तक वे शीर्ष पर बल्लेबाजी करते हुए 11 मैचों में 452 रन बना चुके हैं और इसी के साथ ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार है
SHIKAR DHWAN
शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स के ताबड़तोड़ ओपनर बल्लेबाज रहे हैं उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को क्वालीफाई में प्रवेश कराने में अहम भूमिका निभाई है।
शिखर धवन ने आईपएल 2021 में 11 मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 456 रन बना चुके हैं इसी के साथ वह आई पी एल 2021 के Orange cap Holder है
KL RAHUL
लोकेश राहुल किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान और ओपनर है उनकी टीम अब तक 11 मैच खेल चुकी है जिसमें उन्होंने बहुत शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11 पारियों में 422 रन बनाए हैं।
इसमें 91 रन की नाबाद पारी भी शामिल है आई पी एल 2021 में केएल राहुल पुसद अर्बन पंजाब का नेतृत्व करते हुए बहुत अच्छे बल्लेबाजी कर रहे हैं
F DU PLESSIE
Faf du plessie चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी है यह भी प्रथम स्तर पर बल्लेबाजी करते हैं ipl 2021 मैं इनका परफॉर्मेंस काफी लुभानी या रहा है उन्होंने अब तक 10 पारियां खेली है जिसमें 394 रन बनाए हैं।
इसमें 4 अर्धशतक भी शामिल है इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 के विजेता के प्रबल दावेदार हैं
ROHIT SHARAM
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान और opening बल्लेबाज भी है इनका प्रदर्शन हर साल अच्छा होता है जिसके कारण यह है मुंबई इंडियन को 5 आईपीएल ट्रॉफी जीता चुके है इस साल भी बेहतर पारियों में 334 रन बना चुके हैं
RITURAJ GAIKWAD
ऋतुराज गायकवाड चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग बैट्समैन है यह टीम में सबसे यंग खिलाड़ी है और बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं इन्होंने बहुत शानदार पारियां खेली है जिसमें 88 रन की नाबाद पारी भी शामिल है और यह अब तक 362 रन बना चुके हैं यह इंडिया के नए उभरते हुए सितारे हैं
Glein MAXWEEL
ग्लेन मैक्सवेल रोयल चैलेंजर बेंगलुरु की ओर से खेलते हैं यह टीम के बिग हीटर में से एक है या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और अब तक 11 पारियों में 350 रन बना चुके हैं और इसी के साथ ही है आई पी एल 2021 की टॉप टेन लिस्ट में जगह बनाते हैं
MAYANK AGARWAL
मयंक अग्रवाल किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी है प्रथम स्तर पर बल्लेबाजी करते हैं उन्होंने अब तक 332 रन बनाए हैं जिसमें एक 99 रन की नाबाद पारी शामिल है
VIRAT KOHLI
विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान है और वे आईपीएल में ओपनिंग करते हैं इनका प्रदर्शन हमेशा की तरह बेहतरीन होता है इस साल विराट कोहली ने 332 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2021 आईपीएल में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन चुकी है
PRITVI SHAW
पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं इन 3 सालों में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है इस साल भी यह ओपनिंग करते हुए 329 रन बना चुके हैं जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है इसी के साथ यह IPL 2021 की टॉप 10 बल्लेबाज में आते हैं
Conclusion
यहां पर हमने IPL 2021 के Top 10 Batsman in IPL के बारे में बात की है जो IPLमें बहुत ही अच्छा खेल रहे हैं और उन प्लेयर के आधार पर की पूरी team को परखा जा रहा है।
अगर आप भी चाहते हैं कोई ऐसा player है जिसे आप पसंद करते हैं वह इस list में होना चाहिए तो हमें comment करके बताएं और साथ ही यह भी बताएं कि वह player की list में क्यों होना चाहिए।

- News9 months ago
Remedies to reduce Cholesterol
- Web Series1 year ago
Top 10 Crime Drama Web Series
- Study1 year ago
Bhatia Ashram Suratgarh
- Cricket9 months ago
Latest Cricket News: Bangladesh Players Fall Ill
- Study1 year ago
Suratgarh Super Thermal Power Plant
- News1 year ago
BEST INDIAN WEB SERIES
- Study1 year ago
HOW TO CRACK SSC EXAMS