Connect with us

News

BEST INDIAN WEB SERIES

Published

on

यहां पर हमने best Indian web series के बारे में बात की है और आपको बताया है कि आपको कौन कौन सी web series देखनी चाहिए।

इन सभी web series में आपको भरपूर आनंद मिलेगा, और entertainment की तो कोई सीमा भी नहीं है।

BEST INDIAN WEB SERIES

हमने इन सभी web series को best Indian web series की list में रखा है और हमने आपको यहाँ बताया है, कि इन web series को आप कहा से देख सकते है।

ASPIRANT

IMDB RATING 9.7

यह Web Series आपको YouTube पर देखने को मिलेगी।

अभिनव जो कि दिल्ली के राजेंद्र नगर में अपनी यूपीएससी की तैयारी के लिए किया जाता है उसका यह अंतिम Attempt होता है जहां पर अपने दोने दोस्तों एसके और गुरी  के साथ रहता है उसके द्वारा किए गए संघर्ष तथा IAS बनने की ललक आजकल के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए प्रेरणा देती है और उनका समुचित मार्गदर्शन भी करती है।

अंतिम Attempt में भी रह जाने के बाद जब किस्मत उसे एक अन्य मौका देती है तो वह उसका भरपूर फायदा उठाता है और IAS बन जाता है

SCAM 1992

IMDB RATING 9.5

यह Web Series आपको Sony liv पर देखने को मिलेगी।

हर्षद मेहता जो एक मामूली Stock Exchange का दलाल होता है अपनी समझ व अनुभव से वह Big Bull बन जाता है स्टॉक मार्केट को अपने इशारों से चलाता है उसके द्वारा दी गई टिप लोगों का फायदा करती है वह लोगों का धीरे-धीरे भगवान बन जाता है पर पैसे पर पैसा बनाते बनाते उसके द्वारा किये गए  एक घोटाले का पता चलता है और उसे सीबीआई कस्टडी में ले लिया जाता है

KOTA FACTORY  TOTAL SEASON 2

IMDB RATING 9.2

इस Web Series का SEASON 1 आपको YouTube पर Free में देखने को मिलेगा और SEASON 2 आप Netflix पर देख सकते है।

कोटा राजस्थान जिसे IIT तैयारी गढ़ माना जाता है वैभव पांडे कोटा IIT की तैयारी  करने के लिए जाता है जहां वह  बालमुकुंद और मुझे उदय गुप्ता से मिलता है साथ ही उसे जीतू भैया जैसे सर का मार्गदर्शन प्राप्त होता है।

जहां वह IIT Clear करने के सपने को देखता है और उसे साकार करने के लिए भरपूर संघर्ष करता है तथा वहां भरपूर कठिनाइयों का सामना भी करता है जिनका समाधान जीतू भैया उसे  बताते हैं दो SEASON के बाद भी अभी कहानी बाकी है

TVF PITCHERS

IMDB RATING 9.1

यह Web Series आपको TVF Play पर देखने को मिलेगी।

चार दोस्त (नवीन), (जीतू), (योगी) और (मंडल), अपना स्टार्ट-अप लॉन्च करके स्टार्ट-अप की दुनिया में प्रवेश करने का फैसला करते हैं। नवीन द्वारा चीजें शुरू की जाती हैं, जो काम पर उसका हक न मिलने से नाराज होकर नशे की हालत में इस्तीफा दे देता है।

उसी समय, उन्हें अपने बी-प्लान के नैसकॉम स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव के अंतिम दौर में पहुंचने की खबर मिलती है।

यह उन परिस्थितियों की एक श्रृंखला शुरू करता है जिसमें चार दोस्त फिर से खोजते हैं कि वे जीवन में वास्तव में क्या चाहते हैं और अपने स्टार्ट-अप विचार को धरातल पर उतारने में उनके सामने आने वाली चुनौतियाँ हैं।

PANCHAYAT

IMDB RATING 8.8

यह PANCHAYAT Web Series आपको Amazon prime video पर देखने को मिलेगी।

अभिषेक त्रिपाठी पंचायत सचिव के केवल एक नौकरी के प्रस्ताव के साथ, वह इसे एक शॉट देने की कोशिश करता है क्योंकि स्नातक होने के बाद कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है। वह फुलेरा पहुंचता है और गांव के पूर्व सरपंच (वर्तमान गांव के सरपंच के पति), उप सरपंच और उनके सहायक से मिलता है।

अभिषेक फुलेरा पहुंचे तो पंचायत कार्यालय के दरवाजे बंद हैं और चाबियां गायब हैं। जब तक दरवाजे खोले जाते हैं (फ्रेम से उड़ा दिया जाता है),अभिषेक फैसला करता है कि उसे जल्द से जल्द अपनी नौकरी बदलने की जरूरत है और ऐसा करने का एकमात्र तरीका किसी एक आईआईएम में प्रवेश लेना है 

MUMBAI DIARIES 26/11

IMDB RATING 8.8

यह Web Series आपको Amazon prime video पर देखने को मिलेगी।

मुंबई डायरीज़ 26/11, 26 नवंबर 2008 को शहर पर सबसे शैतानी आतंकवादी हमले का एक काल्पनिक संस्करण फिर से बनाता है। यह शो एक सरकारी अस्पताल के दृष्टिकोण से अपनी कहानी को आगे बढ़ाता है जो अंततः पुलिस, डॉक्टरों और आतंकवादियों के बीच युद्ध का मैदान बन जाता है।

HOSTEL DAZE TOTAL SEASON 2

IMDB RATING 8.6

यह Web Series आपको Amazon prime video पर देखने को मिलेगी।

हॉस्टल डेज़  में, हमें तीन लोगों से मिलवाया जाता है – रूपेश भाटी ‘जाट’ (शुभम गौर), अंकित (आदर्श गौरव) और चिराग (लव), जो अंत में रूममेट बन जाते हैं। पहला सीज़न हमें इंजीनियरिंग कॉलेज के शुरुआती सेमेस्टर को दिखाता है।

पहले एपिसोड में, हम सुनते हैं कि छात्रावास के चौकीदार हमें बताते हैं कि कॉलेज आपको नौकरी देता है या नहीं – यह निश्चित रूप से आपको यादें बनाने में मदद करता है।

हम देखते हैं कि तीन फ्रेशर्स रैगिंग, एक्स्ट्रा-सर्कुलर, रिलेशनशिप, एकेडमिक्स और सबसे महत्वपूर्ण दोस्ती से निपटते हैं। हम देखते हैं कि दोस्त विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हैं जो एक सामान्य कॉलेज जीवन उन पर फेंकता है। इस प्रक्रिया में, वे एक ऐसा बंधन बनाते हैं जो समय की कसौटी पर खरा उतरने का वादा करता है।

AASHRAM TOTAL SEASON 2

IMDB RATING 7.7

यह Web Series आपको MX Player Online पर देखने को मिलेगी।

हमेशा से जातिगत भेदभाव की शिकार रही कुश्ती चैंपियन पम्मी अन्यायपूर्ण व्यवस्था के खिलाफ जीत की अपनी सारी उम्मीदें छोड़ने वाली हैं। तभी काशीपुर वाले बाबा निराला एक ‘मसीहा’ की तरह उनके बचाव में आते हैं।

इसी बीच एक निर्माण स्थल पर शहर की बगल की वन भूमि में एक कंकाल मिलता है।

कंकाल के अचानक उभरने से शहर में काफी उथल-पुथल मच जाती है क्योंकि मिश्रा ग्लोबल को वन भूमि के गलत आवंटन में मुख्यमंत्री सुंदरलाल के शामिल होने की खबर फैलती है।

सब इंस्पेक्टर उजागर सिंह को मामले का प्रभारी बनाया गया है और उनके वरिष्ठों के बहुत दबाव का सामना करना पड़ता है। पम्मी का भाई सत्ती चौंक जाता है क्योंकि उसे पता चलता है कि वह काशीपुर वाले बाबा निराला की भक्ति में आकर्षित है।

UNDEKHI

IMDB RATING 8.2

यह Series आपको Sony liv पर देखने को मिलेगी।

हिमाचल प्रदेश के मनाली में कहानी बेस्ड है। एक हाई प्रोफाइल शादी है। दमन और तेजी की। मनाली का सबसे नामी रिसोर्ट दमन के पापाजी का है।रिंकू पूरे शहर पर होल्ड रखता है। इसी बीच में एक सलोनी जो कि फिल्म मेकर है।

वह इस शादी को कवर करना चाहती है उसका असिस्टेंट ऋषि जो  वेडिंग शूट करते हुए ही उसके सामने एक बड़ा हादसा होता है और इसके बाद जुर्म को छुपाने के लिए एक नया सर्कस शुरू होता है। उस सर्कस में कई मासूम फंसते हैं।

दूसरी तरफ एक डीसीपी सुंदरवन के जंगलों में होने वाले मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में लगा है। अचानक दोनों घटनाओं के तार कैसे जुड़ते हैं और आखिरकार सच को न्याय मिल पाता है कि नहीं

ASUR

IMDB RATING 8.5

यह Crime Drama Web Series आपको Voot select पर देखने को मिलेगी।

कहानी एक क्राइम थ्रिलर है जो निखिल नायर की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक फोरेंसिक विशेषज्ञ और एफबीआई में एक शिक्षक है, भूमिका बरुन सोबती द्वारा निभाई गई है। जबकि अन्य मुख्य नायक डॉ धनंजय राजपूत हैं जो एक फोरेंसिक पुलिस वाले हैं।

दो फोरेंसिक विशेषज्ञ एक सीरियल किलर का पीछा करते हुए पकड़े जाते हैं जो अपने धार्मिक विश्वासों के लिए हत्या करता है।

नाटक अच्छे और बुरे के बीच संघर्ष और सामाजिक न्याय और अन्याय के साथ समानता को दर्शाता है। असुर ने केवल 1 सीज़न रिलीज़ किया है और दूसरा सीज़न बहुत जल्द आने वाला है।

हम यहाँ किसी भी प्रकार से Piracy को support नहीं करते है, और न ही इस website पर आपको किसी प्रकार के Download या Free में Online देखने के link दिए जाते है आपको यहाँ सिर्फ Web Series तथा Movies के Review और जानकारी दी जाती है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending